
बिना हाथों के जन्मी अंकिता टोपाल ने रचा इतिहास, जेआरएफ में हासिल किया AIR-2
“हाथों की लकीरों पर भरोसा मत करना, क्योंकि तकदीरें तो उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते.” यह कहावत अंकिता तोपाल के जीवन में साकार होती दिखाई देती है. उत्तराखंड के छोटे से गांव से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली अंकिता की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत है….