
सदन के अंदर सोए 12 कांग्रेस विधायक, बाहर चलता रहा बवाल; ओडिशा विधानसभा में रातभर ये क्या हुआ?
Odisha Assembly: ओडिशा के 12 विधायकों ने आज पूरी रात विधानसभा में ही काटी. यह सभी विधायक कांग्रेस के थे. इन विधायकों को मंगलवार (25 मार्च) को सदन से निलंबित किया गया था. इसके बाद विधायकों ने विधानसभा में ही रात गुजारने का फैसला किया. एक ओर जहां कांग्रेस के विधायक रातभर विधानसभा के अंदर…