
थाईलैंड में प्रधानमंत्री चुनाव में अनुतिन चार्नवीराकुल ने मारी बाजी, 32वें PM के तौर पर संभालें
वरिष्ठ थाई नेता अनुतिन चार्नवीराकुल ने संसद में चुनाव जीतकर थाईलैंड के 32वें प्रधानमंत्री बनने का अपना रास्ता साफ कर लिया है. थाईलैंड की संसद में शुक्रवार (5 सितंबर, 2025) को हुए चुनाव में यह नतीजा टीवी पर एक लाइव प्रसारित किए गए एक अनौपचारिक गणना के मुताबिक सामने आ चुका है. एसोसिटेड प्रेस की…