
WhatsApp पर चल रहा ब्लरी इमेज स्कैम, जानें कैसे लोगों को बना रहे निशाना और कितना है खतरनाक?
बता दें कि इस जाल में फंसाने के लिए स्कैमर किसी अनजान नंबर से आपको WhatsApp पर एक धुंधली तस्वीर यानी ब्लर ईमेज भेजते हैं. उस फोटो के साथ ऐसा मैसेज लिखा होता है जो आपकी उत्सुकता को काफी बढ़ा देता है. इसमें “ये तुम्हारी पुरानी फोटो है?”, “इसमें तुम हो क्या? देखो तो सही!”…