
NATO की जिद और डोनबास छोड़ो… यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए पुतिन ने जेलेंस्की के सामने रखीं
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ जंग खत्म करने की अपनी शर्ते जाहिर की हैं. उन्होंने मांग की है कि यूक्रेन पूर्वी डोनबास क्षेत्र को छोड़ दे, नाटो में शामिल होने की महत्वाकांक्षाओं को त्याग दे, तटस्थ रहे और पश्चिमी सैनिकों को देश से बाहर रखे. यह जानकारी क्रेमलिन से परिचित तीन सूत्रों…