TCS को एक झटके में 47000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, रिलायंस और HDFC ने कर ली तगड़ी कमाई

TCS को एक झटके में 47000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, रिलायंस और HDFC ने कर ली तगड़ी कमाई


भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते आई गिरावट के चलते देश की कई कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा. आलम यह रहा कि दस सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से सात कंपनियों के टोटल मार्केट कैप में 1.35 लाख करोड़ की गिरावट आई. इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सबसे ऊपर है. बीते हफ्ते बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स में 863.18 अंक या 1.05 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. 

इन कंपनियों को भी हुआ जबरदस्त घाटा 

TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंफोसिस, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप कुल मिलाकर 1,35,349.93 करोड़ कम हुआ है. इसके विपरीत, रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में उछाल आया. दोनों कंपनियों को सामूहिक रूप से 39,989.72 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ. 

करोड़ों का हो गया नुकसान 

इस दौरान TCS का वैल्यूएशन 47,487.4 करोड़ घटकर 10,86,547.86 करोड़ रह गया. भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटल 29,936.06 करोड़ घटकर 10,74,903.87 करोड़ रह गया, जबकि बजाज फाइनेंस का मार्केट कैपिटल 22,806.44 करोड़ घटकर 5,44,962.09 करोड़ रह गया. इंफोसिस को भी 18,694.23 करोड़ का नुकसान हुआ, जिससे उसका वैल्यूएशन घटकर 6,10,927.33 करोड़ रह गया.

इनके भी मार्केट कैप में आई गिरावट 

इस तरह से SBI का भी मार्केट कैप 11,584.43 करोड़ घटकर 7,32,864.88 करोड़ रह गया. ICICI बैंक का वैल्यूएशन 3,608 करोड़ घटकर 10,50,215.14 करोड़ रह गया और LIC का वैल्यूएशन 1,233.37 करोड़ घटकर 5,59,509.30 करोड़ रह गया.

इन कंपनियों ने काटी मौज 

दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 32,013.18 करोड़ बढ़कर 5,99,462.97 करोड़ हो गया. HDFC बैंक का मार्केट कैप 5,946.67 करोड़ बढ़कर 15,44,025.62 करोड़ हो गया, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का वैल्यूएशन 2,029.87 करोड़ बढ़कर 18,85,885.39 करोड़ हो गया. मार्केट वैल्यू के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर रही. इसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, LIC और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

शेयर मार्केट में भारी गिरावट 

बता दें कि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. ग्लोबल मार्केट के कमजोर संकेतों और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते दलाल स्ट्रीट लाल निशान के साथ बंद हुआ.

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 585.67 अंक या 0.72 परसेंट टूटकर 80,599.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 203 अंक या 0.83 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई थी और यह 24,565.35 के लेवल पर बंद हुआ. इस दौरान सन फार्मा से लेकर डॉ रेड्डीज लैब, सिप्ला जैसे फार्मा स्टॉक और  ONGC व टाटा स्टील जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में भी 5 परसेंट तक की गिरावट आई थी. 

ये भी पढ़ें: 

दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफेट को झटका, हो गया 31,600 करोड़ का बड़ा नुकसान

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *