पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने शुक्रवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि देश की आतंकवाद के खिलाफ नीति “जीरो टॉलरेंस” पर आधारित है. पाकिस्तान ने हमेशा वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में रहकर काम किया है.
शरिफ़ुल्लाह की गिरफ्तारी का हवाला
प्रवक्ता ने हाल ही में वांछित आतंकी शरिफ़ुल्लाह की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए प्रभावी आतंकवाद-रोधी कार्रवाई की है.
पहलगाम हमले से संबंध से किया इनकार
उन्होंने पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले पर कहा कि यह घटना एक विवादित क्षेत्र में हुई है, जिसकी जांच अभी पूरी नहीं हुई है. पाकिस्तान या किसी प्रतिबंधित संगठन को इससे जोड़ना “जमीनी सच्चाई के खिलाफ है”.
आतंकी नेटवर्क ध्वस्त करने का दावा
शफकत अली खान ने दावा किया कि पाकिस्तान ने अपने देश में सक्रिय आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. इन संगठनों के कई नेताओं को गिरफ्तार कर कानून के तहत कार्रवाई की गई है.
भारत पर झूठा प्रचार फैलाने का आरोप
भारत द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि नई दिल्ली अक्सर कश्मीर में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों से ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान-विरोधी प्रोपेगेंडा चलाता है.
निष्पक्ष वैश्विक कार्रवाई की मांग
विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि आतंकवाद के खिलाफ भेदभावरहित और सामूहिक प्रयास किए जाएं. उन्होंने कहा कि जिस तरह बीएलए (BLA) पर बैन लगाया गया, उसी तरह मजीद ब्रिगेड जैसे आतंकी संगठनों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
पाकिस्तान की शांति और बलिदान की बात
शफकत ने अंत में कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में “अभूतपूर्व बलिदान” दिए हैं और देश हमेशा शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहा है.