TTP ने पाकिस्तान से लिया बदला! मेजर समेत 16 से ज्यादा जवानों को मारने का किया दावा

TTP ने पाकिस्तान से लिया बदला! मेजर समेत 16 से ज्यादा जवानों को मारने का किया दावा


Pakistan-Afghanistan Relations: पाकिस्तानी सेना और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों के बीच हालात युद्ध जैसे हो गए हैं. हाल ही में पाकिस्तानी एयर फोर्स ने अफगान सीमा पर हवाई हमले किए, जिसके बाद तालिबान ने भारी हथियारों को सीमा पर तैनात कर दिया. बीती रात सीमा पर तालिबानी सेना और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई.TTP ने दावा किया है कि उनके हमलों में एक मेजर रैंक के अधिकारी समेत कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. इससे पहले भी TTP ने पाकिस्तानी सेना के 16 से अधिक जवानों को मारने का दावा किया था.

पाकिस्तानी सरकार ने स्वीकार किया है कि वायुसेना ने आतंकियों पर हवाई हमले किए हैं, लेकिन यह दावा किया कि ये हमले अफगान सीमा के अंदर नहीं, बल्कि पाकिस्तान की सीमा के भीतर किए गए. प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि ये कार्रवाई पाकिस्तान की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है. इन हवाई हमलों में लगभग 50 लोग मारे गए हैं.

जाने क्या है TTP का प्लान?
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) की स्थापना साल 2007 में हुई थी. यह संगठन पाकिस्तान की सरकार को उखाड़कर वहां तालिबानी तरीके का शरिया कानून लागू करना चाहता है. संगठन विभिन्न कट्टरपंथी गुटों का समूह है, जो पाकिस्तान के भीतर स्वतंत्र रूप से काम कर रहे हैं. TTP की ताकत की बात करें तो इसके पास 30,000 से अधिक हथियारबंद आतंकी हैं. इन्होंने 2012 में मलाला यूसुफजई पर हमला किया था. इसके अलावा चर्चों, स्कूलों, और अन्य स्थानों पर भीषण आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदारा माने जाते हैं.

TTP और तालिबान में क्या है अंतर?
तालिबान एक सुन्नी संगठन है, जो अफगानिस्तान में सत्ता स्थापित करना चाहता था. उनका उद्देश्य अफगानिस्तान में अपनी परिभाषा का शरिया कानून लागू करना था. वहीं TTP लगातार पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ लड़ रहा है. यह संगठन पाकिस्तान को “भ्रष्ट” और “इस्लाम विरोधी” मानता है. पाकिस्तानी सेना ने TTP के खिलाफ कई अभियान चलाए हैं, लेकिन वे प्रभावी नहीं रहे, जिसमें ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब और ऑपरेशन राड-उल-फसाद शामिल है.

ये भी पढ़ें: हाफिज सईद के बहनोई और लश्कर-ए-तैयबा का ‘कुबेर’! जानें कौन था मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड मक्की



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *