US China Trade War: चीन ने अमेरिका के साथ ट्रेड डील साइन करने वाले देशों को चेतावनी दी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने जवाबी कार्रवाई करने की धमकी भी दी है. चीन का कहना है कि इस ट्रेड डील से उसे नुकसान होगा. अमेरिका दूसरे देशों को चीन के साथ व्यापार कम करने के लिए टैरिफ में छूट दे सकता है.
‘एनडीटीवी’ की एक खबर के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाकी देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. वहीं चीन पर 145 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया है. इसका चीन ने भी जवाब दिया. उसने अमेरिका पर 125 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया है. चीन और अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ वॉर का दूसरे देशों पर भी असर पड़ रहा है.
ट्रंप प्रशासन का कहना है कि कई देश अमेरिका के साथ कम टैरिफ को लेकर बातचीत कर रहे हैं. वहीं चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री ने सोमवार को कहा कि वे इसका विरोध करते हैं. अमेरिका के साथ दूसरे देशों की ट्रेड डील का चीन पर बुरा असर पड़ेगा. चीन का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो वह ट्रेड डील का सख्ती के साथ विरोध करेगा.
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर चल रही है. अमेरिका ने चीन पर टैरिफ लगाया तो उसने भी इसका करारा जवाब दिया. इस बीच खबर है कि अमेरिका दूसरे देशों पर टैरिफ घटना के दबाव बना रहा है. हालांकि ट्रंप की भी चीन से ट्रैरिफ के मामले पर बातचीत चल रही है. डोनाल्ट ट्रंप ने चीन के साथ ट्रेड डील के मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ओवल में रिपोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, ”हां, हम चीन से बातचीत कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हम चीन के साथ अच्छी डील करने जा रहे हैं.”
यह भी पढ़ें : अब फ्रांस से इजरायल की ठनी! 27 सांसदों वीजा कर दिया रद्द, बताया- देश के लिए खतरा