<p>आज आपको एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाएंगे…जिसे सांप ने डसा…तो उसने उस सांप का मुंह ही कुचल दिया… इस लड़के का वीडियो भी वायरल है… जो जमीन पर बेसुध पड़ा है…और अपने हाथ से सांप के मुंह को दबाए हुए है…कहां का है ये लड़का…और कैसी है इसकी तबीयत आगे आपको बताएंगे… जब सिर पर कर्ज का बोझ ज्यादा हो जाए…तो इंसान कुछ ऐसे कदम उठा देता है…जो उसे सलाखों के पीछे पहुंचा देते हैं…एक ऐसे ही शख्स का चेहरा बेनकाब हुआ है…जिसने अपने ही परिवार के एक बच्चे को किडनैप कर लिया…और 15 लाख रुपये की फिरौती मांगने लगा… आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है…उसको लेकर लोगों में नाराजगी लगातार देखी जा रही है…इस बीच जब देश भर में कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई…तो एक तस्वीर ऐसी भी आई…जिसमें डॉग लवर भगवान कृष्ण का संदेश वाली तख्तियां लेकर सड़क पर उतर आए…</p>
Source link
Uttarakhand के पौड़ी में मटकी फोड़ने के दौरान बिगड़ा संतुलन, बाल-बाल बचा युवक | ABP News | Hindi News
