लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि रिजल्ट चेक करने के कई और रास्ते हैं. आज हम आपको वही सारे ऑप्शन बताएंगे जिन्हें आप वेबसाइट क्रेश होने पर अपना सकते हैं.

आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड हर साल SMS से रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन देता है. जैसे ही बोर्ड रिजल्ट एक्टिव करता है, आपको बस एक फॉर्मेट में मैसेज भेजना होता है.

आपको अपने एसएमएस बॉक्स में जाकर टाइप करना होगा…UK10 <स्पेस> रोल नंबर और इसे 56263 या 5676750 पर भेज दीजिए (नंबर 56263 होगा या 5676750 यह बोर्ड तय करेगा.) इसी तरह आप UK12 लिखकर 12वीं का रिजल्ट भी देख सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपका आधार कार्ड और स्कूल डेटा डिजिलॉकर से लिंक है तो आप सीधे डिजिलॉकर की वेबसाइट या फिर ऐप के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

अगर ऑनलाइन नहीं हो पा रहा, तो स्कूल में अगले दिन तक हार्ड कॉपी आ जाती है या वो रिजल्ट लिस्ट डाउनलोड कर लेते हैं. वहां से भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा आप अपना रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे results.gov.in या indiaresults.com पर आसानी से चेक कर सकते हैं.
Published at : 19 Apr 2025 11:13 AM (IST)