Video: चलती मेट्रो के ऊपर ‘सबवे सर्फिंग’ करते दिखे बच्चे, पुलिस के ड्रोन में कैद हुई घटना

Video: चलती मेट्रो के ऊपर ‘सबवे सर्फिंग’ करते दिखे बच्चे, पुलिस के ड्रोन में कैद हुई घटना


USA Latest News: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के ब्रॉन्क्स में पिछले हफ्ते (10 जुलाई) को न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) के ड्रोन ने एक खतरनाक और जानलेवा स्टंट, जिसे सबवे सर्फिंग के नाम से जाना जाता है. सबवे सर्फिंग करते हुए चार बच्चों को पकड़ा गया है. इन बच्चों की उम्र 12 से 16 साल के बीच बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई, जब ये बच्चे वेस्टचेस्टर एवेन्यू ब्रिज के नीचे से गुजर रही उत्तर दिशा में जाने वाली नंबर 6 एक्सप्रेस ट्रेन की छत पर सवार थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी सहम जाएंगे.

बच्चों ने ट्रेन की छत पर चढ़कर स्टंट किया

बता दें कि यह NYPD के ड्रोन प्रोग्राम की 200वीं कार्रवाई थी, जो नवंबर 2023 में शुरू किया गया था. इस प्रोग्राम का उद्देश्य सबवे सर्फिंग जैसी खतरनाक और जानलेवा गतिविधियों को रोकना और युवाओं की जान बचाना है. NYPD के जारी किए गए ड्रोन फुटेज में ये बच्चे तेज स्पीड से चल रही ट्रेन की छत पर चढ़े, खड़े होते और कुछ समय के लिए कूदते-झूमते दिखाई दे रहे हैं.

फुटेज में दिखता है कि एक बच्चा ट्रेन की छत पर चढ़ने के बाद नीचे झुकता है ताकि वह ब्रिज के नीचे से सुरक्षित गुजर सके. इसके बाद बाकी के तीन बच्चे ट्रेन की बोगियों के बीच से निकलकर छत पर आते हैं और खड़े होकर लाइन बनाते हैं. 

इस प्रोग्राम ने पिछले 20 महिनों में 200 जाने बचाई

NYPD की ड्रोन टीम ने तुरंत बच्चों की फुटेज ट्रांजिट डिस्ट्रिक्ट 12 के अधिकारियों को भेजे. इसके बाद पुलिस ने मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (MTA) के साथ मिलकर ट्रेन को पार्कचेस्टर स्टेशन पर रोक दिया. जैसे ही बच्चे ट्रेन के अंदर वापस आने की कोशिश कर रहे थे, ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया और इसके दरवाजे बंद रखें गए ताकि बच्चे भाग न सकें.

इसके बाद, ट्रांजिट डिस्ट्रिक्ट 12 के अधिकारियों ने चारों बच्चों को हिरासत में ले लिया. इन बच्चों पर लापरवाही से खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है. NYPD के  मुताबिक, यह उनकी ड्रोन टीम के 2023 में शुरू हुए अभियान के तहत 200 वी सबवे सर्फिंग कार्रवाई थी. पुलिस का मानना हो कि इस प्रोग्राम ने पिछले 20 महिनों में 200 जाने बचाई हैं. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *