Vodafone ने इस कंपनी में बेच दी अपनी पूरी हिस्सेदारी, सोमवार को दिख सकता है स्टॉक पर असर

Vodafone ने इस कंपनी में बेच दी अपनी पूरी हिस्सेदारी, सोमवार को दिख सकता है स्टॉक पर असर


वोडाफोन (Vodafone) से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, वोडाफोन ने इंडस टावर्स लिमिटेड में अपनी बची हुई 3 फीसदी हिस्सेदारी करीब 2,800 करोड़ रुपये में बेच दी है. शुक्रवार को कंपनी ने शेयर बाजार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वोडाफोन बिक्री से मिले हुए पैसे का इस्तेमाल अपने कर्ज चुकाने और वोडाफोन आइडिया (Vi) में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए करेगा.

5 दिसंबर को ही बेच दिए थे शेयर

वोडाफोन ने कहा कि उसने 7.92 करोड़ शेयर, जो इंडस टावर्स के कुल शेयर कैपिटल का 3 फीसदी हैं, पांच दिसंबर 2024 को ही बेच दिए थे. यह हिस्सेदारी कंपनी की दो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों, ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और ऊषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड, के माध्यम से थी. इस बिक्री से वोडाफोन को कुल 2,800 करोड़ रुपये मिले, जिसमें से 890 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी ने अपने बकाया कर्ज को चुकाने में किया.

वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी बढ़ाई

कर्ज चुकाने के बाद बचे हुए पैसे, यानी 1,910 करोड़ रुपये, का इस्तेमाल वोडाफोन ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में 1.7 अरब इक्विटी शेयर खरीदने के लिए किया. इस खरीद के बाद वोडाफोन आइडिया में वोडाफोन की हिस्सेदारी 22.56 फीसदी से बढ़कर 24.39 फीसदी हो गई. इसके अलावा, वोडाफोन आइडिया ने इस कैपिटल का इस्तेमाल इंडस टावर्स को मास्टर सर्विस एग्रीमेंट (MSA) के तहत बकाया 890 करोड़ रुपये का पेमेंट करने के लिए किया.

शेयर का क्या हाल

10 जनवरी को वोडाफोन आइडिया के शेयर 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ 7.75 रुपये पर बंद हुए. बीते एक साल में कंपनी ने निवेशकों को 52.39 फीसदी का नुकसान कराया है. इसका 52-वीक लो 6.61 रुपये और हाई 19.18 रुपये है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 55,272 करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: इस मल्टीबैगर शेयर का कोई मुकाबला नहीं, बाजार लाल है, फिर भी 30 दिनों में दे दिया 143 फीसदी का रिटर्न



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *