VPN पर बहस के बीच पाकिस्तानी शख्स ने उठाया पर्दा न करने पर सवाल तो लड़की भड़क कर बोली- आप मेरे मेहरम हैं…?

VPN पर बहस के बीच पाकिस्तानी शख्स ने उठाया पर्दा न करने पर सवाल तो लड़की भड़क कर बोली- आप मेरे मेहरम हैं…?


काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी (CII) के अध्यक्ष डॉ. रागिब नईमी की आपत्ति के बाद पाकिस्तान ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब वीपीएन को पाकिस्तान टेलीक्मूयनिकेशन अथॉरिटी (PTA) पर रजिस्टर करना जरूरी कर दिया गया है. सीआईआई का कहना है कि वीपीएन पर ब्लॉक वेबसाइट पर विजिट करना इस्लामिक कानून शरिया के खिलाफ है. किसी भी देश में वीपीएन का इस्तेमाल ब्लॉक कंटेंट, वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है. इसी मुद्दे पर बात करते वक्त दो पाकिस्तानी आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे को इस्लाम का पाठ पढ़ाने लगे.

यूट्यूबर शोएब चौधरी ने इस मुद्दे पर पाकिस्तानी जनता से बात की. इस पर एक पाकिस्तानी लड़की ने कहा कि हम भारत से जितने पीछे हैं न उसकी वजह हमारी सोच है. हम हराम और हलाल में ही फंसे हुए हैं. पाकिस्तानी लड़की ने कहा कि कुछ वक्त पहले तक फोटो बनाना हराम था और जो मौलवी फतवे दे रहे होते थे अब उन्हीं मौलवियों की फोटो को लोग घर में लगाते हैं. फिर यूट्यूब को हराम बताया गया और अब देख लो मौलाना अपने चैनल बनाकर उस पर लेक्चर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूट्यूब से ये लोग पैसा कमा रहे हैं. इकोनॉमी, एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में हम पीछे हैं, लेकिन इन सबको हमारे माइंडसेट ने डिस्टर्ब किया हुआ है.

यूट्यूबर शोएब चौधरी ने इस मुद्दे पर पाकिस्तानी जनता से बात की. इस पर एक पाकिस्तानी लड़की ने कहा कि हम भारत से जितने पीछे हैं न उसकी वजह हमारी सोच है. हम हराम और हलाल में ही फंसे हुए हैं. पाकिस्तानी लड़की ने कहा कि कुछ वक्त पहले तक फोटो बनाना हराम था और जो मौलवी फतवे दे रहे होते थे अब उन्हीं मौलवियों की फोटो को लोग घर में लगाते हैं. फिर यूट्यूब को हराम बताया गया और अब देख लो मौलाना अपने चैनल बनाकर उस पर लेक्चर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूट्यूब से ये लोग पैसा कमा रहे हैं. इकोनॉमी, एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में हम पीछे हैं, लेकिन इन सबको हमारे माइंडसेट ने डिस्टर्ब किया हुआ है.

उनकी बात पर वहां मौजूद एक और पाकिस्तानी ने सवाल उठाया कि ये लड़की खड़ी हुई हैं, इनको क्या देखिए ये इस्लाम के हिसाब से हैं? इन्होंने सिर पर दुपट्टा नहीं लिया हुआ. दूसरों को बदलने से पहले खुद बदलना चाहिए.  समाज में तरह-तरह के लोग होते हैं ऐसे तो लोग आपको देखेंगे.

उनकी बात पर वहां मौजूद एक और पाकिस्तानी ने सवाल उठाया कि ये लड़की खड़ी हुई हैं, इनको क्या देखिए ये इस्लाम के हिसाब से हैं? इन्होंने सिर पर दुपट्टा नहीं लिया हुआ. दूसरों को बदलने से पहले खुद बदलना चाहिए. समाज में तरह-तरह के लोग होते हैं ऐसे तो लोग आपको देखेंगे.

दोनों के बीच इस पर बहस हो गई और लड़की ने शख्स से कहा कि मेरे बाल के अलावा पूरा शरीर ढका हुआ है आप मुझे बताएं आप मेरे महरम नहीं हैं तो आप यहां खड़े होकर क्यों मेरी बात सुन रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं पर्दा करूं या न करूं वो मेरा पर्सनल मैटर है, मुझे अल्लाह को जवाब देना है. मैंने दुपट्टा नहीं लिया तो क्या मैं मुस्लिम नहीं हूं.' उन्होंने कहा कि मैं दुपट्टा सिर पर ले लेती हूं अब यहां खड़े कितने लोगों की गारंटी आप लेंगे कि उनकी नजर सही है. जब आप किसी की गारंटी नहीं दे सकते तो आप सवाल कैसे कर सकते हैं.

दोनों के बीच इस पर बहस हो गई और लड़की ने शख्स से कहा कि मेरे बाल के अलावा पूरा शरीर ढका हुआ है आप मुझे बताएं आप मेरे महरम नहीं हैं तो आप यहां खड़े होकर क्यों मेरी बात सुन रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं पर्दा करूं या न करूं वो मेरा पर्सनल मैटर है, मुझे अल्लाह को जवाब देना है. मैंने दुपट्टा नहीं लिया तो क्या मैं मुस्लिम नहीं हूं.’ उन्होंने कहा कि मैं दुपट्टा सिर पर ले लेती हूं अब यहां खड़े कितने लोगों की गारंटी आप लेंगे कि उनकी नजर सही है. जब आप किसी की गारंटी नहीं दे सकते तो आप सवाल कैसे कर सकते हैं.

पाकिस्तानी लड़की ने कहा कि हमारा रोना ही यही है कि दुपट्टे से बात शुरू दुपट्टे पर खत्म. चोरी, चकारी और इतने जो अपराध हो रहें उन पर कोई बात नहीं.

पाकिस्तानी लड़की ने कहा कि हमारा रोना ही यही है कि दुपट्टे से बात शुरू दुपट्टे पर खत्म. चोरी, चकारी और इतने जो अपराध हो रहें उन पर कोई बात नहीं.

पाकिस्तानी लड़की ने यह भी कहा कि सिर्फ नाइजीरिया ही नहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 18 देशों ने हाइएस्ट सिविल अवॉर्ड दिया है, जिनमें में ज्यादातर मुस्लिम मुल्क हैं. सबसे बड़ी बात पूरी दुनिया के मुसलमान इस्लाम के लिए जिस देश को फॉली करते हैं, सऊदी अरब, उसने भी पीएम मोदी को अवॉर्ड दिया. संयुक्त अरब अमीरात जिससे पाकिस्तान कर्ज लेता है, वो भी इसमें शामिल है. मिस्त्र, कतर, तुर्की, फिलिस्तीन भी इन देशों की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कहा जाता है कि फिलिस्तीन पर जुल्म करने वाले इजरायल का भारत साथ देता है, वो देश खुद इसमें शामिल है.

पाकिस्तानी लड़की ने यह भी कहा कि सिर्फ नाइजीरिया ही नहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 18 देशों ने हाइएस्ट सिविल अवॉर्ड दिया है, जिनमें में ज्यादातर मुस्लिम मुल्क हैं. सबसे बड़ी बात पूरी दुनिया के मुसलमान इस्लाम के लिए जिस देश को फॉली करते हैं, सऊदी अरब, उसने भी पीएम मोदी को अवॉर्ड दिया. संयुक्त अरब अमीरात जिससे पाकिस्तान कर्ज लेता है, वो भी इसमें शामिल है. मिस्त्र, कतर, तुर्की, फिलिस्तीन भी इन देशों की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कहा जाता है कि फिलिस्तीन पर जुल्म करने वाले इजरायल का भारत साथ देता है, वो देश खुद इसमें शामिल है.

पाकिस्तानी लड़की ने यह भी कहा कि हम हर बात में भारत से अपना मुकाबला करना शुरू कर देते हैं. ये बताएं 78 सालों में भारत कितनी बार अपनी इकोनॉमी को मजबूत करने के लिए आईएमएफ के पास गया है और पाकिस्तान है कि आईएमएफ की गोद में से उतरने को तैयार नहीं हैं. ये बताएं कि वहां के कितने प्रधानमंत्रियों ने विदेशों में बंगले और संपत्तियां इकट्ठी की हैं और पाकिस्तान की सत्ता में रहने वालों को देख लो.

पाकिस्तानी लड़की ने यह भी कहा कि हम हर बात में भारत से अपना मुकाबला करना शुरू कर देते हैं. ये बताएं 78 सालों में भारत कितनी बार अपनी इकोनॉमी को मजबूत करने के लिए आईएमएफ के पास गया है और पाकिस्तान है कि आईएमएफ की गोद में से उतरने को तैयार नहीं हैं. ये बताएं कि वहां के कितने प्रधानमंत्रियों ने विदेशों में बंगले और संपत्तियां इकट्ठी की हैं और पाकिस्तान की सत्ता में रहने वालों को देख लो.

Published at : 19 Nov 2024 04:43 PM (IST)

विश्व फोटो गैलरी

विश्व वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *