Watch: कांप रही थीं प्रीती जिंटा, PBKS की जीत के बाद युजवेंद्र चहल को लगाया गले, बताई ये बात

Watch: कांप रही थीं प्रीती जिंटा, PBKS की जीत के बाद युजवेंद्र चहल को लगाया गले, बताई ये बात


IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी पंजाब किंग्स ने मंगलवार को इतिहास रचा, उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 111 रनों को डिफेंड कर 16 रनों से जीत दर्ज की. प्रीती जिंटा जीत के बाद काफी खुश थीं, उन्होंने सभी प्लेयर्स के साथ मैदान पर मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द मैच युजवेंद्र चहल को भी गले लगाया. हालांकि जीत के बाद भी पंजाब टीम की मालकिन कांप रही थीं, ये बात उन्होंने खुद कोच को बताई!

112 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 62/2 था, 75 गेंदों में 50 रन चाहिए थे और इस समय तक किसी ने नहीं सोचा था कि पंजाब किंग्स यहां से मैच जीत भी सकती है. लेकिन युजवेंद्र चहल ने इस साझेदारी को तोड़ा और रहाणे को एलबीडबल्यू आउट किया, यही मैच का टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ क्योंकि यहां से केकेआर के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए. प्रीती जिंटा की मायूसी ख़ुशी में बदल गई.

कांप रही थीं प्रीती जिंटा ?

पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीती जीत के बाद सबसे पहले ग्राउंड पर गई, उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर समेत सभी प्लेयर्स को बधाई दी. इस दौरान वह कोच रिकी पोंटिंग से मिली और उन्हें गले लगाया. इसके बाद उन्होंने कोच को अपने दोनों हाथ छूने के लिए कहा, शायद वह ये बता रही थी कि देखो वह अभी भी कांप रही हैं क्योंकि वीडियो में नजर आ रहा है कि उनके दोनों हाथ कांप रहे हैं.

इसके बाद वह प्लेयर ऑफ़ द मैच बने युजवेंद्र चहल के पास गईं, जिन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर हारी हुई बाजी पलट दी थी. चहल ने अजिंक्य रहाणे (17) के बाद अंगक्रिश रघुवंशी (37), रिंकू सिंह (2) और रमनदीप सिंह (0) को अपना शिकार बनाया.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *