Watch: पुराने कर्ज को लेकर झगड़ा, पेट्रोल डालकर रिश्तेदार के घर में लगा दी आग, वीडियो वायरल

Watch: पुराने कर्ज को लेकर झगड़ा, पेट्रोल डालकर रिश्तेदार के घर में लगा दी आग, वीडियो वायरल


Bengaluru Latest News: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक शख्स ने पैसे को लेकर चल रहे विवाद के बीच अपने संबंधी के घर में आग लगा दी. आग लगाने का कारण परिवारिक विवाद बताया जा रहा है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से आरोपी शख्स के हाथ में पेट्रोल की बोतल दिख रही है. आरोपी अपने परिजन के घर आता है और फिर घर पर पेट्रोल डालकर आग लगा देता है. 

आरोपी का सीसीटीवी फुटेज से चला पता

इस घटना के बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले तो जांच में पता चला कि जिस घर में आग लगाई गई है, वह वेंकटरमणि और उनके बेटे सतीश का है. पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी है. शिकायत के मुताबिक, आरोपी सुब्रमणी नाम का व्यक्ति है, जो परिवार का रिश्तेदार है. 

बता दें कि ये पूरा विवाद 7-8 साल पुराना है. जब शिकायतकर्ता की रिश्तेदार पार्वती ने अपनी बेटी महालक्ष्मी की शादी के लिए वेंकटरमणि से पांच लाख रुपये उधार लिए थे और बार -बार मांगने के बाद भी पैसे वापस नहीं चुकाए. इस घटना का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो. 


किस बात पर शुरू हुआ विवाद?

पुलिस के मुताबिक, हाल ही में एक शादी समारोह के दौरान यह मुद्दा फिर से उठा, जहां पर वेंकटरमणी ने एक बार फिर से पार्वती से पैसे मांगे. लेकिन बताया जा रहा है कि इसके बाद दोनों में आपस में लड़ाई होने लगी. यहां तक की धमकियां भी दी गई. इसके बाद परिवार ने इस हमले की योजना बनाई. यह घटना 1 जुलाई की शाम में हुई थी. जब सुब्रमणि ने अपनी बहन पार्वती की मदद से वेंकटरमणि के घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी.

पड़ोसियों ने जब आग देखी तो सब मिलकर आग बुझाने लगे. आग बुझाने के बाद सबने मिलकर घर के अंदर के लोगों को सचेत किया. हालांकि, इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन घटना में घर का कुछ हिस्सा जल गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *