Watch: बेंगलुरु में युवक पर बर्बर हमले का वीडियो वायरल, निजी अंगों को कुचला, बरसाए डंडे

Watch: बेंगलुरु में युवक पर बर्बर हमले का वीडियो वायरल, निजी अंगों को कुचला, बरसाए डंडे


Karnataka News: कर्नाटक में बेंगलुरु के सोलादेवनहल्ली इलाके में एक युवक पर बर्बर हमले की घटना सामने आई है. कुशाल नामक युवक पर 8-10 लोगों के एक गिरोह ने हमला किया, जिसमें उसके निजी अंगों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. यह हमला कुशाल और उसकी पूर्व प्रेमिका के बीच हुए ब्रेकअप के बाद शुरू हुए विवाद के कारण हुआ था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

कुशाल को सुनसान जगह पर मिलने बुलाया

कुशाल और उसकी पूर्व प्रेमिका के बीच दो साल से रिश्ता था, लेकिन ब्रेकअप के बाद कुशाल ने अपनी पूर्व प्रेमिका को अश्लील और आपत्तिजनक संदेश भेजने शुरू कर दिए. इससे युवती के नए प्रेमी और उसके दोस्तों ने मिलकर कुशाल को एक झील के पास सुनसान जगह पर बहाने से बुलाया और बेरहमी से हमला किया.

नंगा कर मारा और पूरी घटना का वीडियो बनाया

हमले के दौरान आरोपियों ने कुशाल को नंगा किया, उसके निजी अंगों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त किया और पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. आरोपियों ने धमकी दी कि इसका अंजाम भी रेणुकास्वामी जैसा ही होगा, जो हाल ही में अभिनेता दर्शन से जुड़े चर्चित मर्डर केस की ओर इशारा था. इतना ही नहीं, हमलावरों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी.

इस घटना को लेकर सोलादेवनहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है, और अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-

उद्ध ठाकरे से गठबंधन अब भी तय नहीं? राज ठाकरे ने MNS नेताओं को दिया आदेश- ‘कुछ भी बोलने से पहले…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *