Watch: शाहरुख़ ने विराट कोहली से करवाया डांस, ‘झूमे जो पठान’ गाने पर कोहली ने दी SRK को टक्कर

Watch: शाहरुख़ ने विराट कोहली से करवाया डांस, ‘झूमे जो पठान’ गाने पर कोहली ने दी SRK को टक्कर


Virat Kohli Dance With Shahrukh Khan in IPL Opening Ceremony: आईपीएल उद्घाटन समारोह में शाहरुख़ खान ने आरसीबी प्लेयर विराट कोहली के साथ ‘झूमे जो पठान’ गाने पर डांस किया. विराट ने डांस में किंग खान को कड़ी टक्कर दी. दोनों जब स्टेज पर डांस कर रहे थे तब स्टेडियम में शोर का स्तर सबसे ऊंचा था. 

आईपीएल उद्घाटन समारोह का आरंभ शाहरुख़ खान ने अपनी स्पीच से किया, वह होस्ट की भूमिका में थे. सभी कलाकारों की परफॉरमेंस के बाद शाहरुख़ खान ने आरसीबी टीम से विराट कोहली और केकेआर टीम से रिंकू सिंह को स्टेज पर बुलाया. पहले उन्होंने रिंकू सिंह के साथ डांस किया. 

विराट कोहली का शाहरुख़ खान के साथ डांस वीडियो

शाहरुख़ खान ने विराट कोहली के साथ डांस करने से पहले कहा, ‘जब आरसीबी प्लेयर्स छक्का मारते हैं, मैच जीतते हैं तो ये किस तरह उनकी सराहना करते हैं. मैं कोहली से रिक्वेस्ट करता हूं कि मेरे गाने पर डांस करे. कोहली भी मान गए और फिर उनके साथ ‘झूमे जो पठान’ गाने पर नाचे.

 

रिंकू सिंह का डांस देखकर खूब हंसे विराट कोहली

विराट कोहली से पहले शाहरुख़ खान ने रिंकू सिंह के साथ डांस किया. दोनों ने ‘लुट पुट गया’ गाने पर डांस किया. इस दौरान स्टेज पर खड़े विराट कोहली अपनी हंसी रोक नहीं पाए, वह खूब जोर से हंसे. इसके बाद शाहरुख़ खान ने विराट कोहली से डांस के लिए कहा और किंग कोहली मान गए.

विराट कोहली को किया गया सम्मानित

KKR vs RCB मैच से पहले विराट कोहली को सम्मानित किया गया. बीसीसीआई की तरफ से कोहली को मोमेंटो मिला. मुकाबले की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *