Weather Update: पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. सुबह शाम तापमान में गिरावट के साथ चलने वाली शीतलहर लोगों को परेशान कर रखा है. राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है.
दिल्ली में AQI 400 के पार पहुंच गया है. इसके बाद ग्रैप-4 लागू कर दिया गया. वहीं, पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी हो रही है. इसका असर मैदानी इलाकों में हो रहा है. मध्य प्रदेश, बिहार राजस्थान और यूपी समेत बाकी राज्यों में भी पारा 4-5 डिग्री तक गिर गया है. आइये जानते हैं कि देशभर में आज मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं, प्रदूषण ने भी लोगो को परेशान ककर दिया है. सोमवार को AQI 400 पार चला गया. इसके बाद पहले ग्रैप-3 और बाद में ग्रैप-4 लगा दिया गया है. राजधानी में अगले दो दिन शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस कोहरा, स्मॉग और प्रदूषण मिलकर लोगों का जीना मुहाल करेंगे.
(खबर अपडेट हो रही ही….)