Weather Update: दो दिन बाद दिल्ली, UP और बिहार में आने वाली है बड़ी ‘आफत’, ठंड हो जाएगी प्रचंड

Weather Update: दो दिन बाद दिल्ली, UP और बिहार में आने वाली है बड़ी ‘आफत’, ठंड हो जाएगी प्रचंड


Weather Update: नए साल पर ठंड ने लोगों को परेशान किया हुआ है. साल के पहले दिन दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का असर देखने को मिला. दिनभर लोग अलाव के सहारे समय काट रहे थे. पहाड़ों पर भी लगातार बर्फबारी हो रही है. इसका असर अब मैदानी इलाकों में हो रहा है. 

मौसम विभाग के अनुसार, चल रही पछुआ हवाएं पहाड़ों से ठंड हवा लेकर आ रही है, जिस वजह से पारा लगातार नीचे गिर रहा है. आइये जानते हैं कि आने वाले समय में मौसम कैसा रहने वाला है. 

दिल्ली में बढ़ेगी सर्दी 

अगर दिल्ली की बात करें तो यहां घने कोहरे,  कोल्ड डे और शीतलहर का ट्रिपल अटैक चल रहा है. राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान कम से 18 डिग्री और 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 5 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है, जिस वजह से ठंड और बढ़ सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है.

जानें उत्तर प्रदेश-बिहार में कैसा रहेगा मौसम 

उत्तर प्रदेश में लगातार पारा नीचे गिर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में आज (2 जनवरी) को कोल्ड डे रह सकता है. मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद जिले में भी कोल्ड डे होने के आसार है. वहीं, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बरेली समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 14℃ से नीचे आ गया है.

बिहार में भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार,  अगले 2 से 3 दिन में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, अरवल, पटना, वैशाली, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगुसराय और खगड़िया जिलों के भागों में रात के समय ठिठुरन रहेगी. वहीं, अगले तीन दिनों में पटना, भागलपुर, बक्सर, नालंदा, औरंगाबाद, समस्तीपुर, जहानाबाद, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और सहरसा जिलों के भागों में देर रात एवं सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. 

पाले का अलर्ट हुआ जारी 

मौसम विभाग ने उत्तर भारत में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के आसपास क्षेत्र मे घने कोहरे के साथ-साथ कोल्ड डे के अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं,  हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, सिक्किम, मणिपुर और त्रिपुरा में घने कोहरे, तो वहीं अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में ग्राउंड फ्रॉस्ट यानी पाला का अलर्ट जारी किया गया है. 

इन राज्यों में हो सकती है बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर के उत्तरी पश्चिमी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. इस वजह से आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर और आसपास के क्षेत्र में बारिश हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण तमिलनाडु के क्षेत्र में खास करके तिरुनेलवेली में आज बारिश हो सकती है. यहां पर 1 जनवरी को भी बारिश हुई थी. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *