WhatsApp ग्रुप में शामिल होने के लिए आया मैसेज? सावधान हो जाएं, हैकर्स बना रहे लोगों को निशाना

WhatsApp ग्रुप में शामिल होने के लिए आया मैसेज? सावधान हो जाएं, हैकर्स बना रहे लोगों को निशाना


अगर आपको किसी अनजान व्यक्ति ने WhatsApp ग्रुप में शामिल होने के लिए इनवाइट किया है तो सावधान हो जाएं. रूस के हैकर्स इस तरीके से लोगों को निशाना बनाने की कोशिश में लगे हुए है. Microsoft की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, रूस का हैकर्स ग्रुप Callisto, जिसे Star Blizzard नाम से भी जाना जाता है, वह लोगों के ऑनलाइन अकाउंट की एक्सेस लेने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रहा है. एक बार अकाउंट की एक्सेस जाने पर लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

इस तरीके से लोगों को फंसा रहे हैकर्स

हैकर्स का यह ग्रुप रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस से जुड़ा हुआ है. ये हैकर्स पहले कोई अधिकारी या नेता बनकर लोगों से संपर्क करते हैं और उनका विश्वास हासिल करते हैं. एक बार भरोसा कायम होने पर ये एक फिशिंग ईमेल भेजते हैं. इसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही लोग एक ऐसी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं, जो हैकर्स चला रहे होते हैं और यहां उनके पासवर्ड चुरा लिए जाते हैं. अब यह ग्रुप लोगों के WhatsApp अकाउंट्स को निशाना बनाने की फिराक में है.

QR कोड का ले रहे सहारा

हैकर्स QR कोड के जरिये लोगों के अकाउंट तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. ईमेल में एक QR कोड दिया होता है. हैकर्स इसे स्कैन कर लोगों को WhatsApp अकाउंट ओपन करने के लिए कहते हैं, लेकिन असल में वह यूजर्स के मैसेज तक पहुंचने का एक जरिया है. ऐसा करते ही यूजर्स की मैसेज का पूरा एक्सेस हैकर्स के पास चला जाता है.

WhatsApp ने भी यूजर्स को किया आगाह

WhatsApp ने भी हैकिंग के इस प्रयास को लेकर यूजर्स को चेतावनी दी है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि हमेशा WhatsApp की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही अपना अकाउंट लिंक करें. इसके अलावा कभी भी किसी भी अनजान व्यक्ति की तरफ से भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें.

ये भी पढ़ें-

इस देश में फिर से शुरू हुई TikTok की सर्विस, इस वजह से लगा था बैन, जानें पूरा मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *