WhatsApp पर अब यह काम कर पाएंगे यूजर्स, दूर हो जाएगा लंबा झंझट

WhatsApp पर अब यह काम कर पाएंगे यूजर्स, दूर हो जाएगा लंबा झंझट


WhatsApp यूजर्स को जल्द ही एक नया फीचर मिलने वाला है. इसके बाद यूजर्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को WhatsApp प्रोफाइल में लिंक कर सकेंगे. बिजनेस अकाउंट के लिए यह फीचर पहले से मौजूद है और अब इसे रेगुलर अकाउंट के लिए रोलआउट किया जाएगा. बता दें कि Meta के स्वामित्व वाली WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाती रहती है. 

फीचर की चल रही टेस्टिंग

WhatsApp अभी इस फीचर की आईफोन के लिए टेस्टिंग कर रही है. अभी तक इसे यूजर्स के लिए इनेबल नहीं किया गया है, लेकिन एक स्क्रीनशॉट से पता लगा है कि यह कैसे काम करेगा. इस फीचर में WhatsApp यूजर अपने दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट को प्रोफाइल में लिंक कर सकेंगे. इससे लोगों के लिए उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को ढूंढना आसान हो जाएगा और उन्हें अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जाकर कनेक्ट नहीं होना पड़ेगा.

प्रोफाइल में होगा नया सेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि WhatsApp प्रोफाइल सेटिंग में नया सेक्शन देगी, जहां यूजर्स के पास सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक ऐड करना का ऑप्शन होगा. यह फीचर पूरी तरह ऑप्शनल होगा और यूजर्स पर अपने दूसरे अकाउंट लिंक करने की कोई बाध्यता नहीं होगी. टेस्टिंग के दौरान इसमें सिर्फ इंस्टाग्राम का ऑप्शन नजर आ रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि रोलआउट होने से पहले थ्रेड्स और फेसबुक आदि अकाउंट को भी ऐड करने का ऑप्शन आ जाएगा. अभी इसमें इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ऐड करने के लिए साइन-इन की जरूरत नहीं है, लेकिन आगे चलकर इसे जरूरी बनाया जा सकता है. 

अब गूगलपे और फोन पे वाला काम भी करेगी WhatsApp

WhatsApp अब गूगलपे और फोन पे वाला काम भी करेगी. दरअसल, कंपनी बिल पेमेंट फीचर की टेस्टिंग कर रही है. इसके बाद यूजर्स WhatsApp के जरिए अपने तमाम बिल भर सकेंगे और मोबाइल भी रिचार्ज कर पाएंगे. जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

900 रुपये से कम में 6 महीने की वैलिडिटी दे रही BSNL, डेटा और कॉलिंग का फायदा भी, बाकी कंपनियों की छूटे पसीने



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *