WhatsApp एक बार फिर अपने यूज़र्स के लिए नया और बेहद काम का फीचर लेकर आ रहा है. कंपनी इस बार एक AI-पावर्ड फीचर ‘Quick Recap’ को टेस्ट कर रही है, जो आपके चैट एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बना देगा.
यह नया फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए मददगार साबित होगा जो रोजमर्रा की भागदौड़ में बिजी रहते हैं और लंबी-लंबी चैट्स को स्क्रॉल करने का वक्त नहीं निकाल पाते. Quick Recap फीचर की मदद से यूज़र्स अपने अनरीड मैसेज का संक्षिप्त सारांश (Summary) कुछ ही सेकंड्स में पा सकेंगे. यानी अगर किसी चैट में सैकड़ों मैसेज आ गए हैं, तो अब हर एक को पढ़ने की ज़रूरत नहीं होगी – WhatsApp खुद आपको उस चैट का मुख्य निचोड़ बता देगा.
कैसे करेगा काम?
WhatsApp ने बताया कि यह फीचर Meta Private Processing तकनीक पर आधारित है. इसका मतलब है कि आपकी चैट पूरी तरह से प्राइवेट और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेगी. Meta या WhatsApp को आपका डेटा रीडेबल फॉर्म में नहीं मिलेगा. हालांकि, जो चैट ‘Advanced Chat Privacy’ के तहत सुरक्षित हैं, उन्हें इस फीचर में शामिल नहीं किया जाएगा.
कब होगा लॉन्च?
Quick Recap फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और इसे Android बीटा वर्जन 2.25.21.12 में देखा गया है. जल्द ही इसे बीटा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. इसके बाद स्टेबल अपडेट के ज़रिए सभी Android यूज़र्स को यह सुविधा मिलने लगेगी. फिलहाल iOS यूज़र्स के लिए कोई टाइमलाइन सामने नहीं आई है.
WhatsApp का Quick Recap फीचर क्यों है खास?
1. समय की बचत
अब लंबी चैट स्क्रॉल करने की ज़रूरत नहीं, कुछ ही सेकंड्स में मैसेज का सारांश मिल जाएगा.
2. लंबी चैट पढ़ने की ज़रूरत नहीं
अगर किसी चैट में कई मैसेज आ चुके हैं, तो AI खुद आपको उसका निचोड़ बता देगा.
3. तुरंत मिलेगा सारांश
Unread मैसेज का पूरा सारांश तुरंत मिल जाएगा, जिससे आप जरूरी बातें फटाफट समझ सकेंगे.
4. बेहतर चैट एक्सपीरिएंस
यह फीचर चैटिंग को और आसान, तेज़ और स्मार्ट बना देगा.