Windows यूज़र्स के लिए WhatsApp में बड़ा बदलाव! अब कुछ ऐसा दिखेगा इंटरफेस, जानिए क्या-क्या बदला

Windows यूज़र्स के लिए WhatsApp में बड़ा बदलाव! अब कुछ ऐसा दिखेगा इंटरफेस, जानिए क्या-क्या बदला


Whatsapp on Windows: दुनिया भर में अरबों यूज़र्स का पसंदीदा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने Windows प्लेटफॉर्म के लिए एक बड़ा बदलाव किया है. अब WhatsApp ने अपने Windows ऐप का वेब-बेस्ड वर्ज़न लॉन्च किया है जो फिलहाल बीटा वर्ज़न के रूप में Microsoft Store पर उपलब्ध है. यह अपडेट खास तौर पर उन यूज़र्स को प्रभावित करेगा जो बीटा वर्ज़न का इस्तेमाल कर रहे हैं.

अब कैसा दिखेगा नया WhatsApp?

नए बीटा अपडेट में यूज़र्स को अपने पुराने WhatsApp अकाउंट से लॉगआउट कर दिया जाएगा और उन्हें दोबारा अकाउंट लिंक करना होगा. सेटअप के बाद Windows पर WhatsApp का इंटरफेस पहले जैसा डेस्कटॉप ऐप नहीं रहेगा बल्कि अब यह पूरी तरह WhatsApp Web जैसा नजर आएगा.

Microsoft Edge WebView2 के साथ नया अनुभव

नया ऐप Microsoft Edge WebView2 टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिसका मतलब है कि यह ऐप के अंदर एक वेब ब्राउज़र की तरह काम करेगा. हालांकि इसमें Channels, Status और Communities जैसे सारे WhatsApp फीचर्स मिलेंगे लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह पुराने ऐप की तुलना में ज्यादा सिस्टम रिसोर्स इस्तेमाल कर सकता है.

Meta की नई रणनीति का हिस्सा

Meta पहले ही अपने Messenger ऐप को भी Windows पर डाउनग्रेड कर चुकी है और अब WhatsApp को भी उसी रास्ते पर लाया गया है. इन दोनों ऐप्स को अब डेस्कटॉप पर वेब वर्ज़न जैसा व्यवहार दिया जा रहा है जो Meta की नई रणनीति का संकेत है.

यूज़र्स के लिए जरूरी जानकारी

इस नए WhatsApp बीटा वर्ज़न को ठीक से चलाने के लिए आपके सिस्टम में लेटेस्ट Microsoft Edge इंस्टॉल होना जरूरी है. नया इंटरफेस अब Windows डिज़ाइन एलिमेंट्स को नहीं दिखाता और इसका अनुभव ब्राउज़र जैसे WhatsApp Web जैसा लगेगा. यह बीटा वर्ज़न फिलहाल बीटा टेस्टरों के लिए उपलब्ध है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका फुल रोलआउट शुरू होगा.

अभी तक यह साफ नहीं है कि MacBooks पर भी यही बदलाव लागू होगा या नहीं लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस फीचर को जल्द ही macOS में भी शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही WhatsApp ने iPad यूज़र्स के लिए एक नया स्प्लिट-स्क्रीन इंटरफेस वाला ऐप भी लॉन्च किया है जो टैबलेट पर इस्तेमाल को और आसान बनाता है.

यह भी पढ़ें:

ब्रिटिश YouTuber ने ISKCON मंदिर में खाया चिकन! बवाल मचने पर मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *