woman from Chandigarh got badly trapped after liking a video on Instagram know how fraud happened

woman from Chandigarh got badly trapped after liking a video on Instagram know how fraud happened


Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी चंडीगढ़ से एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है जहां एक 27 वर्षीय महिला को इंस्टाग्राम वीडियो लाइक करने के नाम पर 5.69 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना लिया गया. यह घटना वर्क-फ्रॉम-होम जॉब के बहाने अंजाम दी गई जिसमें महिला को आसान पैसे कमाने का झांसा दिया गया था.

कैसे हुई ठगी

रिपोर्ट्स के अनुसार, सेक्टर 17 स्थित राजीव कॉलोनी की निवासी पीड़िता को 25 मार्च को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला. मैसेज भेजने वाली महिला ने खुद को स्नेहा वर्मा बताया और दावा किया कि वह एक ऐसी कंपनी में काम करती है जो घर बैठे पैसे कमाने के अवसर प्रदान करती है. उसने महिला को इंस्टाग्राम वीडियो लाइक करने जैसे छोटे-छोटे ऑनलाइन टास्क देकर रोज़ 4,000 से 8,000 रुपये तक कमाने का ऑफर दिया.

आसान कमाई का मौका देखकर महिला इस जाल में फंस गई और टास्क पूरा करना शुरू कर दिया. शुरुआत में उसे एक वीडियो लिंक भेजकर लाइक करने को कहा गया और फिर आगे के टास्क के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने को कहा गया. कुछ टास्क पूरे करने के बाद महिला के फर्जी अकाउंट में कमाई दिखाई गई जिससे उसे विश्वास हो गया कि वह सच में पैसा कमा रही है.

इसके बाद, ठगों ने उसे अधिक पैसे कमाने के लिए निवेश करने के लिए राज़ी कर लिया. महिला ने शुरुआत में 1.5 लाख रुपये कई अलग-अलग बैंक खातों में भेजे. धीरे-धीरे उसे और बड़ी रकम जमा करने के लिए प्रेरित किया गया और अंततः 5.69 लाख रुपये की ठगी हो गई. स्कैमर्स ने एक फर्जी ऐप पर नकली प्रॉफिट दिखाकर उसे भरोसा दिलाया कि उसका पैसा बढ़ रहा है.

लेकिन जब महिला ने अपनी कमाई निकालने की कोशिश की तो ठगों ने नया नियम बना दिया जिसमें उसका स्कोर 100 पॉइंट तक पहुंचना ज़रूरी था. पैसे निकालने के लिए उससे 5 लाख रुपये और मांगे गए जिससे उसे शक हुआ. तब जाकर उसने अपने परिवार को इस बारे में बताया और चंडीगढ़ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के मुताबिक, यह स्कैम फर्जी प्रोफाइल और शेल अकाउंट्स के ज़रिए संचालित किया जा रहा है जिससे अपराधियों का पता लगाना मुश्किल हो रहा है.

ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय

यह मामला दिखाता है कि कैसे ऑनलाइन ठग लोगों की लालच का फायदा उठाकर उनकी मेहनत की कमाई लूट रहे हैं. ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहना बेहद ज़रूरी है. किसी भी संदिग्ध वर्क-फ्रॉम-होम ऑफर से बचें और अनजान लोगों के साथ बैंकिंग जानकारी साझा न करें.

यह भी पढ़ें:

ये हैं BSNL, Airtel और Jio के सबसे सस्ते इंटरनेट प्लान्स! जानें क्या मिलते हैं बेनिफिट्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *