WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान, ऑस्ट्रेलिया से है खिताबी मुकाबला

WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान, ऑस्ट्रेलिया से है खिताबी मुकाबला


WTC Final 2025, South Africa Playing 11: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून बुधवार से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह खिताबी मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ने इस फाइनल मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. 

दक्षिण अफ्रीका के लिए खिताबी मैच में रियान रिकल्टन और एडन मार्करम पारी की शुरुआत करेंगे. तीन नंबर पर कप्तान टेंबा बावुमा खेलेंगे. इसके बाद चार नंबर पर ट्रस्टन स्टब्स और फिर पांच नंबर पर डेविड बेडिंघम खेलते दिखेंगे. छह नंबर पर विकेटकीपर काइल वेरिन आएंगे. सात और आठ नंबर पर दो ऑलराउंडर को रखा गया है. 

पहले वियान मुल्डर आएंगे, जो मध्यम गति की तेज गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. फिर आठ नंबर पर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर मार्को यानसेन नजर आएंगे. यानसेन लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर के साथ-साथ अच्छे बल्लेबाज भी हैं. 

स्पिन विभाग केशव महाराज के हाथ है. पिच के हिसाब से सिर्फ एक स्पिनर को ही अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है. इसके अलावा दो मुख्य तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी और कगिसो रबाडा हैं. दोनों घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. 

WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- रियान रिकल्टन, एडन मार्करम, टेंबा बावुमा (कप्तान), वियान मुल्डर, ट्रस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम- उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मेरेनस लाबुषाणया, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन.

भारत में लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार की वेबसाइट और ऐप पर होगी. मैच 11 जून से 15 जून के बीच खेला जाएगा, भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. 16 जून को रिजर्व डे तय किया गया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *