टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और बड़ा धमाका करते हुए एलन मस्क ने X प्लेटफॉर्म पर एक नया मेसेजिंग फीचर XChat लॉन्च कर दिया है. इस नए चैटिंग सिस्टम के जरिए अब यूजर्स को मिलेगी ज्यादा प्राइवेसी, मजबूत सिक्योरिटी और बेहद आसान इंटरफेस का अनुभव.
क्या है XChat?
XChat, X प्लेटफॉर्म का नया इनबिल्ट चैट फीचर है जो फिलहाल कुछ पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है. इसमें यूजर्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ वैनिशिंग मेसेजेस यानी कुछ समय बाद अपने आप गायब होने वाले मैसेज भेजने का विकल्प मिलेगा.
सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके जरिए ऑडियो और वीडियो कॉल करने के लिए अब आपको किसी फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी. यानी अब चैटिंग और कॉलिंग दोनों हो पाएंगी बस एक X अकाउंट के जरिए वो भी सभी डिवाइसेज़ पर.
मजबूत एन्क्रिप्शन और प्राइवेसी
एलन मस्क ने दावा किया है कि XChat को एक नए एन्क्रिप्शन आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है जो Rust पर आधारित है. उन्होंने इसे ‘बिटकॉइन स्टाइल एन्क्रिप्शन’ कहा है, जिससे ये साफ होता है कि सिक्योरिटी को लेकर कंपनी ने कोई समझौता नहीं किया है.
इसके अलावा, यूजर्स को अपनी चैट और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए चार अंकों का एक पिन कोड सेट करने का विकल्प भी मिलेगा. इससे आपकी चैटिंग पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी.
और क्या होंगे फीचर्स?
भले ही XChat अभी बीटा वर्जन में है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें ग्रुप चैट का भी फीचर जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही आप चाहें तो किसी चैट को बिना पढ़े ही छोड़ सकते हैं, यानी “अनरीड” रखने का विकल्प भी मिलेगा.
फाइल शेयरिंग भी अब आसान होगी क्योंकि XChat किसी भी प्रकार की फाइल भेजने की सुविधा देगा.
सबके लिए कब होगा उपलब्ध?
फिलहाल XChat का शुरुआती वर्जन केवल कुछ चुनिंदा पेड यूजर्स को दिया गया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे सभी X यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.
मस्क का ‘Everything App’ विजन
XChat को मस्क के उस बड़े प्लान से भी जोड़ा जा रहा है जिसमें वह X को एक ‘everything app’ यानी हर काम के लिए एक ही ऐप बनाना चाहते हैं. सोशल मीडिया से लेकर पेमेंट, कॉलिंग, और अब चैटिंग X धीरे-धीरे एक मल्टीफंक्शनल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है.
XChat के जरिए एलन मस्क ने यह साफ कर दिया है कि वो X को केवल एक सोशल नेटवर्क नहीं, बल्कि एक ऑल-इन-वन डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में देख रहे हैं. नई तकनीक, प्राइवेसी और यूजर एक्सपीरियंस पर फोकस के साथ XChat चैटिंग को एक नया रूप देने वाला है.
तो अगर आप टेक्नोलॉजी के नए दौर का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो XChat के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि चैटिंग अब पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट, सिक्योर और सिंपल होने जा रही है.