अमेरिका में एक और विमान हादसा, बिजनेस जेट की एक-दूसरे से टक्कर, जानिए कितनों की गई जान

अमेरिका में एक और विमान हादसा, बिजनेस जेट की एक-दूसरे से टक्कर, जानिए कितनों की गई जान


Scottsdale Plane Accident: एरिजोना के स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे पर सोमवार (10 फरवरी) की दोपहर एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें दो निजी जेट विमानों की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे के विमानन योजना और आउटरीच समन्वयक केली कुएस्टर ने बताया कि टक्कर तब हुई जब एक मध्यम आकार का बिजनेस जेट रनवे से हटकर एक प्राइवेट प्रोपर्टी पर खड़े दूसरे मध्यम आकार के बिजनेस जेट से टकरा गया. संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के अनुसार, जो विमान खड़ा था वह पार्किंग एरिया में था.

स्कॉट्सडेल अग्निशमन विभाग के कैप्टन डेव फोलियो ने जानकारी दी कि घायलों में से दो को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, और उनमें से एक की हालत स्थिर बताई जा रही है. फोलियो ने कहा कि एक व्यक्ति अभी भी विमान में फंसा हुआ है और बचाव दल उसे निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. फोलियो ने कहा, “हमारी संवेदनाए इसमें शामिल सभी लोगों के साथ हैं और हम बचाव कार्य में पूरी तरह से जुटे हुए हैं.”

हवाई अड्डे का बंद होना और हादसे का प्रभाव
कुएस्टर ने जानकारी दी कि स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे का रनवे बंद कर दिया गया है. यह हवाई अड्डा फीनिक्स क्षेत्र के अंदर और बाहर आने वाले निजी जेट विमानों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है. यहां विशेष रूप से बड़े खेल आयोजनों जैसे फीनिक्स ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान बड़ी संख्या में लोग इस क्षेत्र में आते हैं.

हाल की प्रमुख विमानन आपदाएं
यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब पिछले दो सप्ताह में अमेरिका में तीन प्रमुख विमानन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें दर्जनों लोग मारे गए हैं.

  • 29 जनवरी को वाशिंगटन डी.सी. के पास एक कॉर्मशियल जेटलाइनर और सेना के हेलीकॉप्टर की टक्कर हो गई थी, जिसमें 67 लोगों की मौत हुई.
  • 31 जनवरी को फिलाडेल्फिया में एक चिकित्सा परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह लोगों के साथ-साथ जमीन पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई.
  • पिछले सप्ताह पश्चिमी अलास्का में नोम के रास्ते में एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 10 लोगों की जान चली गई.

ये भी पढ़ें: PM मोदी पहुंचे पेरिस और शुरू हो गई AI पर जंग! मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट AI खरीदने की जताई इच्छा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *