पहले बैटिंग कोच और अब फील्डिंग कोच मैदान पर उतरे, दक्षिण अफ्रीका की आखिर ऐसी क्या मजबूरी रही?

पहले बैटिंग कोच और अब फील्डिंग कोच मैदान पर उतरे, दक्षिण अफ्रीका की आखिर ऐसी क्या मजबूरी रही?


South Africa Fielding Coach On Field: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की मेजबानी में वनडे ट्राई सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं. सीरीज का दूसरा वनडे बीते सोमवार (10 फरवरी) न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. इसी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के फील्डिंग कोच को मजबूरन मैदान पर उतरना पड़ा. यह पहला मौका नहीं था कि जब अंतर्राष्ट्रीय मैच में टीम के कोचिंग स्टाफ का कोई सदस्य फील्डिंग के लिए मैदान पर आया हो. इससे पहले बैटिंग कोच भी फील्डिंग के लिए मैदान पर आ चुके हैं. 

मैदान पर क्यों उतरे फील्डिंग कोच?

दरअसल ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले तक अफ्रीका के पास ज्यादा बड़ी टीम मौजूद नहीं थी. टीम में करीब आधे खिलाड़ी बिल्कुल नए थे. एसए20 फाइनल के चलते अफ्रीका को छोटी टीम पाकिस्तान ले जानी पड़ी थी. ऐसे में न्यूजीलैंड की फील्डिंग के दौरान 37वें ओवर में फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु को मैदान पर आना पड़ा. 

फील्डिंग कोच का मैदान पर आकर फील्डिंग करना चर्चा का विषय बन गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक फील्डिंग कोच टीम के खिलाड़ियों की फील्डिंग सिखाने में मदद करता है, लेकिन यहां तो खुद कोच को मैदान पर फील्डिंग के लिए उतरना पड़ गया. 

बैटिंग कोच का मैदान पर आना 

अफ्रीका टीम में कोच को फील्डिंग के लिए मैदान पर देखना ज्यादा नया नहीं लगता है. इससे पहले टीम के बैटिंग कोच जेपी डुमनी भी फील्डिंग के लिए मैदान पर आ चुके हैं. अक्टूबर, 2024 में दक्षिण अफ्रीका ने UAE में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला. UAE में गर्मी के कारण खिलाड़ियों की तबीयत खराब हो गई, जिसक चलते बैटिंग कोच जेपी डुमनी को मैदान पर उतरना पड़ा. 

दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवाया मैच 

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह पक्की कर ली. 

 

ये भी पढ़ें…

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं? आज लिया जाएगा बड़ा फैसला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *