<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []">फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं? यह क्षेत्र ग्लैमर, क्रिएटिविटी और बेहतरीन अवसरों से भरा हुआ है. लेकिन इस इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए सही कॉलेज और कोर्स का चयन बेहद जरूरी है.</p>
<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []">यदि आपको फैशन की दुनिया में नाम कमाना है और एक सफल करियर बनाना है, तो सही कॉलेज और कोर्स का चुनाव बेहद आवश्यक है. देश में कई टॉप फैशन संस्थान हैं, जो क्रिएटिविटी और प्रोफेशनल स्किल्स को निखारने के लिए बेहतरीन शिक्षा देते हैं. यहां से पढ़ाई करने के बाद फैशन डिजाइनर, स्टाइलिस्ट, टेक्सटाइल एक्सपर्ट जैसे फील्ड में बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं देश के टॉप फैशन कॉलेज, उनके कोर्स और फीस के बारे में.<br /><br /><strong>नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT)</strong></p>
<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []">नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) भारत में फैशन एजुकेशन के लिए सबसे टॉप संस्थान माना जाता है. देशभर में इसके 18 कैंपस हैं. यहां से पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट्स को बड़े ब्रांड्स और फैशन इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []">संस्थान में बैचलर ऑफ डिजाइन (B.Des), मास्टर ऑफ डिजाइन (M.Des), फैशन मैनेजमेंट जैसे कोर्स कराए जाते हैं. इस कोर्स की अवधि 3-4 साल (अंडर ग्रेजुएट), 2 साल (पोस्ट ग्रेजुएट) है. फीस करीब 3-6 लाख रुपये से प्रति वर्ष है. एडमिशन प्रोसेस की बात करें तो NIFT एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर दाखिला मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/education/unesco-reports-79-education-systems-worldwide-ban-smartphones-in-schools-over-learning-and-privacy-concerns-2886560">UNESCO: दुनिया के 40% एजुकेशन सिस्टम में स्मार्टफोन पर बैन, भारत में अब तक कोई कानून नहीं</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []"><strong>पर्ल एकेडमी (Pearl Academy)</strong></p>
<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []">पर्ल एकेडमी भारत के प्राइवेट फैशन संस्थानों में एक बड़ा नाम है. यहां फैशन डिजाइन से लेकर मीडिया तक के कोर्स ऑफर किए जाते हैं. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से ट्रेनिंग और इंटरनेशनल एक्सपोजर इसकी खासियत है. यहां फैशन डिजाइन, कम्युनिकेशन डिजाइन, स्टाइलिंग जैसे कोर्स कराए जाते हैं. कोर्स की अवधि 3-4 साल (अंडर ग्रेजुएट), 2 साल (पोस्ट ग्रेजुएट) है. फीस की बात करें करीब 4-8 लाख रुपये प्रति वर्ष है. पर्ल एकेडमी एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए दाखिला मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []"><strong>एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी</strong></p>
<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []">एमिटी यूनिवर्सिटी का यह विभाग फैशन डिजाइन, टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग में आधुनिक शिक्षा देता है. यहां छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में विशेषज्ञता दी जाती है. बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन, फैशन टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स कराए जाते हैं. कोर्स की अवधि 3-4 साल है. फीस करीबन 3-6 लाख रुपये सालाना है. मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाता है.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title="RRB NTPC Exam Date 2025: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड इस दिन हो सकते हैं जारी, ऐसे सकेंगे डाउनलोड" href="https://www.abplive.com/education/rrb-ntpc-exam-date-2025-where-to-check-examination-schedule-out-steps-to-download-2886439" target="_blank" rel="noopener">RRB NTPC Exam Date 2025: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड इस दिन हो सकते हैं जारी, ऐसे सकेंगे डाउनलोड</a></strong></p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/XFQH4MIDQrw?si=7nUj1k_2kYY4Y9ke" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
Source link
फैशन की दुनिया में बनना है धुरंधर तो एडमिशन के लिए बेस्ट हैं ये कॉलेज, कोर्स-फीस समेत जानें हर
