यूको बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत कुल 250 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है.
इसके साथ ही, उम्मीदवारों को यह जानकारी भी दी जाती है कि आवेदन शुल्क का भुगतान भी 5 फरवरी 2025 तक करना होगा. इस तिथि के बाद शुल्क का भुगतान और आवेदन प्रक्रिया दोनों बंद हो जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की जाती है कि वे आवेदन से पहले भर्ती संबंधित सभी जानकारी और दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, ताकि वे सही तरीके से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकें.
स्टेट वाइज पद
राज्यवार भर्ती की डिटेल्स इस प्रकार हैं. गुजरात में कुल 57 पद, महाराष्ट्र में 70 पद, असम में 30 पद, कर्नाटक में 35 पद, त्रिपुरा में 13 पद, सिक्किम में 6 पद, नागालैंड में 5 पद, मेघालय में 4 पद, केरल में 15 पद, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में संयुक्त रूप से 10 पद और जम्मू-कश्मीर में 5 पदों पर भर्ती की जाएगी. प्रत्येक राज्य के लिए निर्धारित पदों के हिसाब से उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा. उम्मीदवारों को राज्यवार पदों की जानकारी के आधार पर आवेदन करने की सलाह दी जाती है.
ये मांगी गई है योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ विशेष योग्यताएँ पूरी करनी होंगी. सबसे पहले, जो भी उम्मीदवार जिस राज्य के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें उस राज्य की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है, और आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार बनाकर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
ये मिलेगी सैलरी
उम्मीदवारों को जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I के तहत प्रत्येक महीने एक आकर्षक सैलरी प्रदान की जाएगी. यह सैलरी उम्मीदवार की पद की जिम्मेदारियों और उनकी कार्य क्षमता के अनुसार निर्धारित की जाएगी. इस सैलरी पैकेज में अन्य भत्तों और लाभों की भी संभावना हो सकती है, जो बैंक की नीतियों और प्रावधानों पर निर्भर करेगा.
ये है एप्लीकेशन फीस
सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी और PwBD (पर्सन विद बेंचमार्क डिसएबिलिटी) कैटेगरी के उम्मीदवारों को केवल 175 रुपये शुल्क देना होगा.
ये होगी चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय मिलेगा, जिसमें चार सेक्शन होंगे-रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश और डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन. कुल 155 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका कुल अंक 200 होगा.
यह भी पढ़ें: UPSSSC असिस्टेंट अकाउंटेंट व ऑडिटर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस डेट पर होगा पेपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI