“क्या आप NRI हैं और भारत लौटने के बाद निवेश करने का सोच रहे हैं? अगर हां, तो इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि भारत में सुरक्षित निवेश कैसे करें और किन-किन महत्वपूर्ण वित्तीय और टैक्स नियमों का ध्यान रखें। भारत लौटते समय आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने NRE और NRO अकाउंट को बंद कर भारत के आम नागरिकों के लिए खोले जाने वाले अकाउंट्स को अपनाएं। इसके अलावा, डिमैट अकाउंट और पोर्टफोलियो अकाउंट्स से जुड़े नियमों को समझना भी बेहद महत्वपूर्ण है। हम आपको यह भी बताएंगे कि किन गलतियों से बचें, जैसे कि अनरजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर की सेवाएं लेना। जिससे आप अपनी निवेश यात्रा को बिना किसी कानूनी परेशानी के शुरू कर सकें।