RCB की लगातार दूसरी जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल? देखें लेटेस्ट अपडेट

RCB की लगातार दूसरी जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल? देखें लेटेस्ट अपडेट


WPL Points Table: सोमवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जॉयंट्स को हराया था. बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लगातार दूसरी जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में कितना बदलाव आया है? अब प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें कहां हैं? दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लगातार 2 जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल?

वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद गुजरात जॉयंट्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. गुजरात जॉयंट्स के 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. इस टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना था, लेकिन यूपी वॉरियर्ज को 6 विकेट विकेट हराया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जॉयंट्स के बाद तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है. दिल्ली कैपिटल्स के 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 2 विकेट हराया, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज को पहली जीत का इंतजार

बहरहाल, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जबकि यूपी वॉरियर्ज को गुजरात जॉयंट्स ने हराया. वहीं, आज हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात जॉयंट्स की चुनौती होगी. जबकि बुधवार को यूपी वॉरियर्ज के सामने दिल्ली कैपिटल्स होगी. इस समय दोनों टीमों को सीजन की पहली जीत का इंतजार है.

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025: भारत को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मोर्ने मोर्कल छोड़ेंगे टीम इंडिया का साथ!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *